2019 सफलता मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, (Success or safalta) इंसान सपने देखा है और फिर उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। इसके लिए वह हर एक मुमकिन कोशिश करने के साथ ही कड़ी मेहनत भी करता है। कुछ को सफलता का स्वाद जल्दी चखने को मिल जाता है तो वही कई लोगों को सफलता का स्वाद चखने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है। बार- बार कोशिश करने और अपना 100 प्रतिशत देने के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर कई लोग परेशान निराश हताश और परेशान हो जाते है। कई लोगों का तो मनोबल ही टूट जाता है। आज हम उन सभी लोगों के लिए सफल होने के लिए कुछ मंत्र यानि सक्सेस मैसेज, स्टेटस, शायरी, कोट्स विथ इमेज के साथ लेकर आए है। इन्हे पढ़ने के बाद आपको अपने सपने पूरा करने में हिम्मत मिलेगी और आप एक बार फिर से पूरे जोश के साथ अपने सपने पूरे करने में लग जाएँगे।

2019 सफलता मैसेज, SMS
हर कोई इंसान अपने जीवन में सफल होना चाहता है। हर इंसान चाहता है की जो उसने सोचा है वह उसे हासिल करें यानि अपने मकसद जाए। आपने देखा होगा की कई सारे लोग ऐसे होते है जो सपने को अच्छे और बड़े देखते है लेकिन उनमें सफल नहीं हो पाते। सफल लोगों की तुलना में सफल लोगों की संख्या अधिक है। जिसका एक कारण है आत्मविश्वास और मनोबल की कमी होना। आपके घर परिवार, दोस्ती यारी में भी कई ऐसे लोग है जो किसी नए काम को बड़े जोश से करते है लेकिन थोड़े ही समय बाद उनका जोश काम हो जाता है। वह आत्मविश्वास खोने लगते है और फिर वह अंत में असफल हो जाते है।
“हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है।” – अब्राहम लिंकन
*******
“कार्य ही सफलता की बुनियाद है। ” – पाब्लो पिकासो
******
“असफलता से सफलता का सृजन कीजिये. निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं।” – डेल कार्नेगी
******
मुझे सफलता का मन्त्र नहीं पता, पर सभी को खुश करने का प्रयास करना ही असफलता का मन्त्र है. बिल कासबी

Success Shayari in Hindi
असफलता का एक कारण मनुष्य में आत्मविश्वास और मनोबल की कमी भी होता है। इसलिए आज हम आपके लिए सफलता मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स विथ इमेज के साथ लेकर आए है। इन सक्सेस मैसेज, कोट्स को पढ़ने भर से आपके मन में जोश पैदा हो जाएगा और आप अपने कार्य में सफल हो जाएँगे।
सूरज की तपन और बेमौसम बरसात को हमने हंस कर झेला है
मुसीबतो के भरे दलदल मे हमने अपनी ज़िंदगी को धसा का ठेला है
यू ही नहीं कदम चुम रही है सफलता आज इस खुले आसमान तले
ज़माने भर के नामो को पीछे छोड़ा है जब जा कर हमारा नाम फैला है!!
******
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं सफल जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।
******
चमक रहा हूँ जो सूरज की तरह तो सब हैरान हैं क्यों?
मेरी सफलता से सब इतना परेशान हैं क्यों?
हर रात टकराया हूँ मैं इक नई मुसीबत से नई सुबह के लिए
सबको दिखा हुनर मेरा लेकिन
किसी ने न पूछा की ये जख्मों के निशान हैं क्यों?
******
मिली जो मंजिल तो कारवां भी बड़ा लग रहा था,
वरना सफ़र में हर शख्स मुझे ठग रहा था,
यूँ ही नहीं पहुंचा हूँ आज मैं इस मुकाम पर
जब सो रहा था ये ‘जग’ तब मैं ‘जग’ रहा था।

Success Quotes in Hindi
अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना|
******
अगर जीवन में कुछ अच्छा करना है तो सबसे पहले लक्ष्य को निर्धारित करें|
*****
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं,समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं|
******
इस दुनिया की कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती जब तक आप खुद खुश
होना ना चाहे|
*****
खुशी बड़ी उपलब्धियों में नहीं है बल्कि छोटे-छोटे पलों को जीने में है|
*****
सही समय कभी नहीं आता है जो समय अभी है वही सही समय है|

safalta Images with shayari





श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
इन सक्सेस मैसेज, एसएमएस, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि उनका भी खुद पर आत्मविश्वास बढे और वह अपने कार्य में सफल हो सके। उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य पोस्टर को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।