Janam din ki shubhkamnaye | Happy Birthday Wishes in Hindi: जन्मदिन किसी भी इंसान के जीवन का वह खास दिन होता है जो उसके जन्म के साथ ही हर साल अच्छे से सेलिब्रेट किया जाता है| हर कोई व्यक्ति अपना जन्मदिन बड़ी ही धूम-धाम के मनाना चाहता है| ओर मनाएं क्यों नहीं जब जन्मदिन आता ही साल में एक बार है| जन्मदिन के दिन दोस्तों, परिवारवालों, रिश्तेदारों की ओर से बधाईओं का ताँता लगा होता है| अगर आप भी अपने किसी खास की जन्मदिन की शुभकानाएं भेजने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी की बेस्ट कलेक्शन लेकर आए| बर्थडे बॉय या बर्थडे गर्ल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई संदेश भेजकर उन्हें स्पेशल फील करवाएं|
Janam din ki shubhkamnaye 2019
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
!!जन्मदिन मुबारक़!!
******
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान् दे दे सारा आसमान आपको
!! जन्मदिन की शुभकामनाएं !!
*******
janam din ki shubhkamnaye
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
!! Happy Birthday !!
*******
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की..
हसीं सौगात मुबारक….!!!
******
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर, ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी दे..
खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक
******
Happy Birthday Wishes in Hindi For Brother, Sister
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका,
! जन्मदिन मुबारक हो !
****
हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!
*****
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…
शादी कार्ड शायरी | Shadi Card Shayari | Bal Manuhar
जन्मदिन की शुभकामनाएं की यह पोस्ट आपको कैसी लगी? हमें करके बताएं| जन्मदिन की ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए बने हमारे साथ| इस आर्टिकल को सोशल मीडिया साइट्स पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें|