Happy Hanuman Jayanti 2018 Shayari, Whatsapp Status, Images: हनुमान जयंती की शुभकामनाएं: आज देशभर में हिन्दुओ के दवारा हनुमान जयंती बढ़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है| हिन्दू धर्म के अनुँसर ऐसा माना जाता है की भगवान हनुमान जी शिवजी का का 11वां अवतार है| हिन्दू शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को भगवान हनुमान का जन्म हुआ था| इसीलिए उनके जन्म उत्सव के मौके को हिन्दू धर्म के लोग हनुमान जयंती के रूप में बड़ी धूम-धाम से मानते है| हुनमान जी को हनुमान को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है। हनुमान जयंती के दिन लोग सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों आदि को शायरी, कविता, हनुमान चालीसा, मैसेज, इमेज, फोटो, पिक्चर आदि भेज कर इस दिन की शुभकामनाएँ देते है|
हैप्पी हनुमान जयंती 2018 की शुभकामनाएं
हनुमान जी भगवान राम के सबसे बड़े भक्त है, जिन्हे शिरोमणि कहा जाता है| हनुमान जी अपने भक्तों की भक्ति से काफी जल्दी प्रसन हो जाते है| साल 2018 में हनुमान जयंती का पवन त्यौहार 31 मार्च को मनाया जाएगा| आज चैत्र पूर्णिमा भी है, जिसका भी हिन्दू धर्म में एक अलग ही महत्व होता है| हनुमान जयंती पर हनुमान जी के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होती है| हनुमान जयंती के दिन श्रद्धालुओं का आना सुबह से ही शुरू हो जाता है|
हनुमान जयंती विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
हे हनुमान! तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाए किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है।
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती 2018 फोटो
इस दिन मंदिरों में भजन, कीर्तन तथा विशेष पूजा पाठ भी होता है| इस दिन लोग भगवान हनुमान के विशेष प्राथनाए करते है| हनुमान जयंती के दिन कई श्रद्धालु व्रत भी रखते है|
आज के समय में लोग वाट्सएप और फेसबुक का काफी संख्या में इस्तेमाल करते है और दूर रहने वाले अपनों को हनुमान जयंती की मुबारकबाद देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते है| इसीलिए हम आपके साथ ढेर सारे अच्छे-अच्छे मैसेज, sms, स्टेटस, सन्देश शेयर करे रहे है| उम्मीद है की आपको ये पसंद आएँगे|