Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

जुदाई 2019 मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

$
0
0

जुदाई 2019 मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज, Judai Messages, Shayari, Status, Images, Quotes in Hindi जब कोई व्यक्ति हर पल हमारे पास रहता है और वो एक दिन हम से किसी वजह से जुदा हो जाए तो काफी दुःख होता है| दो प्यार करने प्रेमी हो या फिर दो अच्छे दोस्तों जब जुदा होते है तो काफी दुःख होता है| इंसान हो या फिर जानवर हर किसी को जुदा होने पर काफी दुःख होता है| बस इंसान और जानवर में यही फर्क है की इंसान अपनी भावना को जुदाई मैसेज, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज के माध्यम से शेयर कर सकता है लेकिन जानवर ऐसा नहीं कर सकता और घुट-घुट कर जीता है| जुदाई मैसेज, sms, कोट्स, शायरी की हिंदी कलेक्शन आपके लिए यहाँ पेश की जा रही है जिसे आप अपने दोस्तों, प्रेमी-प्रेमिका आदि के साथ शेयर कर उसे जुदाई का एहसास दिल सकते है|

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

जुदाई मैसेज, SMS

मोहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत,
जरा भूलकर तो देखो…

*****

Best Judai Messages in Hindi

हम तो बिछडे थे तुमको
अपना अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो मेरे बिना,
जीना ही सिख लिया…

******

न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल कर आता है,
जब कोई किसीका नसीब होता है…

******

Judai SMS

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है,
जुदाई के बाद भी तुमसे प्यार है,
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है,
मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है…!

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

जुदाई शायरी

तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके

******

हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ

*****

Judai Shayari in Hindi

वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है
जो मुझे तुझसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से डर लगता है

*****

इन दूरियों को जुदाई मत कहना
इन खामोशियों को रुसवाई मत कहना
हर मोड़ पर याद करेंगे आपको
ज़िन्दगी में साथ नहीं दिया तो बेवफाई मत कहना

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

जुदाई स्टेटस

दिल को धड़कने भी अब पहले सी धड़कती नहीं
साँसे भी अब तेरी जुदाई बर्दाश्त कर सकती नहीं

*******

ना मेरी नीयत बुरी थी… ना उसमे कोई बुराई थी…
सब मुक़द्दर का खेल था… बस किस्मत में जुदाई थी…

******

ये अकेलेपन का अहसास इस कदर दर्द भरा सा है
तन्हाई है, जुदाई है, अश्क है, सब्र अब जुदा सा है…

******

Judai Quotes

जुदाई हल नही मसलो का,
समझते क्यों नही हो बात मेरी

– बेवफा वक़्त था, तुम थे या मुकद्दर था मेरा, बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।

– बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने, ना अब किसी को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह।

– ना जाने मेरी मौत कैसी होगी, पर ये तो तय है तेरी जुदाई से बेहतर होंगी।

– जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे, रोते है मगर आँखों में आँसूं नहीं होते।

– कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है।

– कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लेना, इस हाल में अक्सर जुदाई जीत जाती है।

– मुमकिन फैसलों में एक हिज्र का फैसला भी था, हम ने तो एक बात की उसने कमाल कर दिया।

– इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए, तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।

Judai Quotes

जब वादा किया है तो निभाएंगे;
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे;
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा;
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे

******

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं.

*******

Judai Status in Hindi

हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर,
हम उसे अपनी खता कहते हैं,
वो तो साँसों में बसी है मेरे,
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं

Judai 2019 Images, Photos

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

Judai Images

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

किसी से जुदा होना काफी बुरा होता है| जुदाई के समय में कुछ भी अच्छा नहीं लगता और हम हर पल उस इंसान और विशेष व्यक्ति की याद में घुटते रहते है| सोशल मीडिया के इस जमाने में आप उस व्यक्ति के लिए जुदाई मैसेज, शायरी, स्टेटस लगाकर उसे अपने से जुदा होने का एहसास दिला सकते है|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800