Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi

$
0
0

Shikshak Diwas ki Shubhkamnaye | Happy Teachers Day Wishes in Hindi भारत में 5 सितंबर का दिन बेहद ह खास होता है। यह शिक्षकों और उनके छात्रों के लिए मुख्य तौर पर खास मायने रखता है। हर साल 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस यानि टीचर्स मनाया जाता है। इस दिन ही भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन और उनके शिक्षा में दिए गए योगदान के लिए याद किया जाता है। इस दिन को स्टूडेंट अपनी टीचर के साथ बड़ी ही धूम-धाम से सेलिब्रेट करते है और उन्हें शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश भेजकर उनका आभार व्यक्त करते है। इसलिय आज हम आपके लिए टीचर्स डे क शुभकामनाएं संदेश लेकर आए है। जिन्हें आप पने शिक्षकों के साथ शेयर उन्हें इस दिन मुबारकबाद दे सकते है।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi

Shikshak Diwas ki Shubhkamnaye

टीचर्स डे यानि शिक्षक दिवस पर स्कूल और कॉलेज आदि जगहों पर कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रम में स्टूडेंट और टीचर्स दोनों ही बड़े उत्साह के साथ भाग लेते है और इस दिन को सेलिब्रेट करते है। इस दिन स्कूलों में बच्चे टीचर्स के रूप में आते है और अपने से जूनियर बच्चों को पढ़ाते है।

सही क्‍या है? गलत क्‍या है?
ये सबक पढ़ाते हैं आप!
झूठ क्‍या है? सच क्‍या है?
ये बात समझाते हैं आप!
जब सूझता नहीं कुछ भी,
राह को सरल बनाते हैं आप!!

******

रोशनी बनकर आए जो हमारी ज़‍िंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
ज़मीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!!

*****

क्‍या दूं गुरु दक्षिणा?
मन ही मन ये सोचूं!
चुका न सकूं कर्ज़ आपका!
अपना चाहे जीवन सारा दे दूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

*****

भगवान ने दी ज़‍िंदगी,
मां-पापा ने दिया प्‍यार,
लेकिन सीखने और पढ़ने के लिए,
गुरु हम हैं आपके शुक्रगुज़ार!!

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi

Happy Teachers Day Wishes in Hindi

बच्चों का भविष्य बनाने में माता-पिता के साथ-साथ अध्यापकों का बड़ा रोल है। ऐसे में उन्हें इस दिन पर स्पेशल फील करवारकर उनका आभार व्यक्त कर सकते है की उनकी वजह से आपने एक अच्छा मुकाम हासिल किया है।

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे!!

******

Shikshak Diwas भाषण, निबंध, कविता, Teachers Day Speech, Essay, Poems, Poster, Slogan

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!

******

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होवे है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरु होवे है अनमोल!!!
टीचर्स डे की शुभकामनाएं!!

******

आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बताई,
बारंबार नमन करता हूं आपको, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई!!!

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi

टीचर्स डे पर ढेर सारे टीचरों को राष्ट्रिय, राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहने के लिए उन्हें देश की मशहूर हस्तियां सम्मानित करती है।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi`
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश | Happy Teachers Day Wishes in Hindi

Shikshak Diwas मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, Happy Teachers Day Messages, Quotes, Shayari, Images

शिक्षक दिवस की आप सभी को हमारी तरफ हार्दिक शुभकामनाएं! उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। शिक्षक दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी आदि के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800