Shikshak Diwas भाषण, निबंध, कविता, Teachers Day Speech, Essay, Poems, Poster, Slogan in Hindi: हर साल 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है| शिक्षक दिवस पर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों पर टीचर्स डे के सेलिब्रेशन में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है| इन कार्यक्रम में टीचर्स डे जुड़े भाषण भी दिए जाते है ताकि बच्चों को शिक्षकों का महत्व पता चल सके| टीचर्स डे से जुड़ी स्पीच, निबंध, पोस्टर, स्लोगन यहाँ इस पोस्ट में शेयर कर रहे है| आप इनकी मदद से शिक्षक दिवस पर होने वाली प्रतियोगता में भाग इ सकते है|
Shikshak Diwas भाषण
“आदरणीय अध्यापकों और मेरे प्यारे मित्रों को सुप्रभात। जैसा कि हम सभी यहाँ एकत्र होने का कारण जानते हैं। हम आज यहाँ शिक्षक दिवस मनाने के लिए और हमारे व राष्ट्र के भविष्य के निर्माण के लिए शिक्षकों के कठिन प्रयासों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज 5 सितम्बर है, और यह दिन हर साल हम बड़े उत्साह, खुशी और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस के रुप में मनाते हैं। सबसे पहले, मैं अपने कक्षा अध्यापक को इस महान अवसर पर, मुझे भाषण देने का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद कहता/कहती हूँ। मेरे प्यारे मित्रों, शिक्षक दिवस के इस अवसर पर, मैं शिक्षकों के महत्व पर हिन्दी में अपने विचार भाषण के माध्यम से रखना चाहता/चाहती हूँ।”
टीचर्स डे निबंध
“ये सर्वविदित है कि हमारे जीवन को सँवारने में शिक्षक एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सफलता प्राप्ति के लिये वो हमें कई प्रकार से मदद करते है जैसे हमारे ज्ञान, कौशल के स्तर, विश्वास आदि को बढ़ाते है तथा हमारे जीवन को सही आकार में ढ़ालते है। अत: अपने निष्ठावान शिक्षक के लिये हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है। हम सभी को एक आज्ञाकारी विद्यार्थी के रुप में अपने शिक्षक का दिल से अभिनंदन करने की जरुरत है और जीवनभर अध्यापन के अपने निस्स्वार्थ सेवा के लिये साथ ही अपने अनगिनत विद्यार्थीयों के जीवन को सही आकार देने के लिये उन्हें धन्यवाद देना चाहिये। शिक्षक दिवस (जो हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है) हम सभी के लिये उन्हें धन्यवाद देने और अपना एक दिन उनके साथ बिताने के लिये ये एक महान अवसर है।”
Shikshak Diwas मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, Happy Teachers Day Messages, Quotes, Shayari, Images
Shikshak Divas Kavita
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सब बताते हैं आप,झूठ क्या है और सच क्या है
ये सब समझाते है आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप,
जीवन के हर अँधेरे में,
रौशनी दिखाते हैं आप,
बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाज़े
नया रास्ता दिखाते हैं आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं
जीवन जीना सिखाते हैं आप!
Teachers Day Poster
टीचर्स डे स्लोगन
आशा करते है की आपको टीचर्स डे स्पीच, निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन की कलेक्शन पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें| इसी प्रकार की अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए इस साइट के होमपेज पर विजिट करें|