Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

Happy ईद मुबारक 2019 विशेस, मैसेज, कोट्स, Wishes, शायरी, जोक्स, Whatsapp Status Images

$
0
0

Happy ईद मुबारक 2019 विशेस, मैसेज, कोट्स, Wishes, शायरी, जोक्स, Whatsapp Status Images:- रमजान का महीना अब पूरा होने को है और अब समय आ गया है रमजान ईद को मानने का| अब पूरे देशभर में ईद मनाई जाएगी और ईद के इस मौके पर लोग एक दूसरे और सेवईयां खिलाएंगे और एक दूसरे को ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज, फोटो आदि भी करेंगे| ईद-उल-फितर को मीठी ईद के रूप में भी जाना जाता है| इस दिन लोग अपने परिवार वालों दोस्तों के साथ सेवईयां खाते है और ईद का जश्न मनाते है| मॉडर्न होते इस ज़माने में लोग हैप्पी ईद मुबारक व्हाट्सप्प स्टेटस भी अपने व्हाट्सप्प पर लगाते है| तो चलिए अब देखे है हैप्पी ईद मैसेज, शायरी आदि की कलेक्शन को| जुम्मा मुबारक दुआ

ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज

ईद मुबारक विशेस

सोशल मीडिया के इस जमाने में एक धर्म के लोगों दूसरे धर्म के लोगों से कई ज्यादा घुल-मिल गए है| ऐसे में एक धर्म के लोग अपने दूसरे धर्म के दोस्त को उसके त्यौहार पर विशेस, मैसेज, शायरी आदि भेजना नहीं भूलते| इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम रमजान ईद के मौके पर आपके लिए ईद मुबारक विशेस, फोटो लेकर आए है जिन्हे आप अपने दोस्तों को भेज कर ईद की मुबारकबाद दे सकते है|

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको
आप सभी को ईद मुबारक

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको “ईद मुबारक”

ईद उल फितर विशेस, मैसेज, शायरी, कोट्स, मुबारकबाद सन्देश, इमेज

दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
आप को ईद मुबारक

ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज

हैप्पी ईद 2018 मैसेज, एसएमएस

आगाज़ ईद है अंजाम ईद है
सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है
जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते
अल्लाह की तरफ़ से इनाम ईद है
आप सभी को ईद मुबारक

Eid Mubaraka Messages

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने
रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए
चाँद निकल आया है चाँद निकल आया है
मुबारक हो चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं…
आप सभी को ईद मुबारक!!

(बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज

ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
आप सभी को ईद मुबारक!!

ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेजईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज

ईद मुबारक शायरी

ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!!

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक!!

Eid Mubarak Shayari

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक!!

ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज

हैप्पी ईद 2018 इमेज

ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज

ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज

हैप्पी ईद 2018 व्हाट्सप्प स्टेटस

– देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से, देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर। ईद मुबारक।

– बाकी दिनों का हिसाब रहने दो, ये बताओं ईद पे तो मिलने आओगे ना। ईद मुबारक।

– ना हाथ दिया, न गले मिले, ना कुछ बात हुई, अब तुम ही बताओ ऐ साजन ये क़यामत हुई के ईद हुई। ईद मुबारक।

– यूं तेरी चाहते संभाली हैं, जैसे ईदी हो मेरे बचपन की। ईद मुबारक।

– कोई कह दे उनसे जाकर की छत पर ना जाए, बेवजह शहर में ईद की तारीख बदल जाएगी। ईद मुबारक।

– साहिब-ए-अक़ल हो आप, एक मसला तो बताओं, मैंने रुख-ए-यार नहीं देखा क्या मेरी ईद हो गई ?? ईद मुबारक।

– मेरी तमन्ना तो ना थी तेरे बगैर ईद मनाने की, मगर, मजबूर को मजबूरियां, मजबूर कर देती है। ईद मुबारक।

उम्मीद करते है की आपक हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी| एस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले|

Viewing all articles
Browse latest Browse all 800