शहीद दिवस कोट्स, मैसेज, शायरी, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस फोटो: 30 जनवरी और 23 मार्च भारत के इतिहास का काला दिन कहा जा सकता है| 30 जनवरी 1948 को महात्मा गाँधी जी को नाथू राम रोडसे के द्वारा गोली मारी गई थी और 23 मार्च 1931 को भारत के तीन स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुख देव को ब्रिटिश सरकार ने फाँसी पर लटकाया था| इन तीनो ने देश की आजादी के लिए बिना किसी झिझक के अपने प्राणों की आहुति दे दी थी| इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है| इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी समाधी पर लोग फूल अर्पित करते है| भारत में रहने वाले तमाम लोग इस दिन अपनी नम आँखों से इन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते है|
शहीद दिवस कोट्स
इस दिन लोगों में देश भक्ति की भावना जाग्रत होती है और वे अपने दोस्तों, परिवार वालो के साथ शहीद दिवस से जुड़े कोट्स, मैसेज, एसएमएस, शायरी, पिक्चर, इमेज आदि शेयर करते है| इस दिन स्वतंत्रता सेनीनियो के साथ-साथ देश के शहीद जवानों को भी याद किया जाता है और उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाती है| देश की आजादी के बाद भी देश में बलिदान का सिलसिला जारी है| भारतीय सेना के जवान भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए कई बार शहीद हो जाते है|
हैप्पी महावीर जयंती 2018 विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, स्टेटस, इमेज

शहीद दिवस मैसेज, एसएमएस
जय हिन्द जय शहीद !!
शहीदो ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की |
देश के शहीदो को नमन
जय हिन्द जय शहीद !!

शहीद दिवस शायरी
शहीद दिवस के दिन भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, तथा अन्य बड़े लोग शहीदों की समधी पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करते है| इस दिन पूरे देशभर में कई प्रकार के प्रोग्रामों का भी आयोजन किया जाता है| इस दिन स्कूल, कॉलेज में बच्चे बापू, भगत सिंह, राजगुरु, सुख देव बनकर उन्हें याद करते है, और उन्हें श्रद्धांजलि देते है|
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं,
है गर्व मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है।
कुर्बानी की इनकी गाथाएं गाता है ये सारा जहाँ।
भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे पापों का जब पतन होगा,
हो जाएगा खुशहाल ये जीवन खुशहाल ये मेरा वतन होगा।
हाथ जोड़कर नमन जो करते, मत समझो कि कमजोर हैं हम
उठाओ कथायें इतिहास की तो छाये हुए हर ओर हैं हम।
शहीद दिवस व्हाट्सऐप स्टेटस
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है !!
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को !!
ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों मे भी लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !!
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है !!
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं,
सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं ||
शहीद दिवस फोटो
शहीद दिवस से जुड़े बेहद देश भक्ति कोट्स, मैसेज, एसएमएस, शायरी, इमेज इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ शेयर किए गए है| हमे उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए होंगे| हमारी इस पोस्ट अपने दोस्तों के शेयर करना न भूले|