Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

$
0
0

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेजआप सभी को हमारी ओर से फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) की हार्दिक शुभकामनाएं| हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले संडे को दुनियाभर के देशों में मनाया जाता है| इस साल अगस्त का पहला संडे कल यानि की 5 अगस्त को पड़ रहा है| फ्रेंडशिप डे के इतिहास के बारे में तो आप जानते ही होंगे| आज हम इस दिन के इतिहास के बारे में बात नहीं करने वाले है| हम आपके लिए फ्रेंडशिप डे पर विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज, वॉलपेपर शेयर कर रहे है| जिन्हे आप इस दिन पर अपने दोस्तों को भेजे और अपनी दोस्ती को और मजबूत करें|

हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेस

जीवन में हर किसी के दोस्त होते है और कुछ दोस्त ऐसे होते है जो जिंदगी भर साथ रहते है और हमे सही-गलत की राह भी दिखाते है| आज अपने उन्ही सब दोस्तों को याद करे और उन्हें इस दिन पर हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 विशेस भेज कर अपनी दोस्तों को एक नया आयाम दें|

सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
यह आंखों से बयां और दिल में अहसास होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्त की पहचान होती है।।
दिन आते हैं दिन जाते हैं,
कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं,
तमाम लम्हों को समेट कर देखूं तो
आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं।।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज हर शक को यकीन में बदलते हैँ दोस्त,
राह चलते पोपट बनाते हैं दोस्त,
कोलड्रिंक बोल के कुछ और पिला देते हैं दोस्त,
पर कुछ भी हो हमेशा बहुत याद आते हैं दोस्त
किस हद तक जाना है यह कौन जानता है,
कौनसी मंजिल पाना है यह कौन जानता है,
दोस्ती के ये पल जीभर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाएं ये कौन जानता है।।
अच्छे दोस्त फूल की तरह होते हैं,
जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते और छोड़ भी नहीं कसते

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 मैसेज

कल फ्रेंडशिप डे और आप सभी अपने प्यारे दोस्तों को इस दिन पर अच्छे-अच्छे मैसेज भेजना चाहते है तो नीचे दिए बेस्ट फ्रेंडशिप डे 2019 मैसेज में से अपनी पसंद के मैसेज को कॉपी करे और अपने दोस्त को भेज दें|

वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो !!

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है !!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

 

यारियां ही रह जाती है मुनाफा बन के
मुहब्बत के सौदों में नुकसान बहुत है !!

बेवजह है तभी तो दोस्ती है
यार वजह होती तो व्यापार होता !!

फ्रेंडशिप डे कोट्स

किसी स्पेशल दिन पर हम सभी अपने दोस्तों को कोट्स के द्वारा उस दिन की मुबारकबाद देते है तभी हम आपके लिए नीचे कुछ चुनिंदा और बढ़िया कोट्स शेयर किए गए है| उम्मीद करते है की यह आपको पसंद आएँगे|

  • खुश हूँ तब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है जब तक
  • Dear Best Friend पल पल दिल के पास तुम रहती हो ??
  • कुछ दोस्त खज़ाने की तरह होते है, दिल करता है सालो को ज़मीन में गाड़ दूँ ???
  • शरीफ दोस्तों को बिगाड़ना भी एक Art है ??
  • Friendship is not about “Sorry” Its about ” सारी गलती ही तेरी है “???
  • आलतू जलालतु मेरी “besti” है फालतू ????

हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी

जब आप किसी दिवस या त्यौहार पर अपने करीबियों को शायराना अंदाज में विश करते है तो उस डे की अहमियत बढ़ जाती है| फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए है| बेस्ट फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी में| जो आपको जरूर पसंद आएँगी|

दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई !!

दोस्ती करो तो धोखा मत देना
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 इमेज

हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

उम्मीद करते है की आपको हमारी हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज पोस्ट पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले| हमारी ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800