वर्ल्ड वाटर डे 2018 स्पीच, निबंध, थीम, मैसेज, कोट्स, फोटो: हर साल 22 मार्च को दुनियाभर में वर्ल्ड वाटर डे मनाया जाता है| इस दिन दुनियाभर के देशो में अलग-अलग तरफ के प्रोग्राम आदि का आयोजन किया जाता है| इस दिन स्कूल, कॉलेज में विश्व जल दिवस के मौके पर निबंध, स्पीच, आदि प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है| दुनियाभर के देशो में वर्ल्ड वाटर डे मनाने के पीछे दुनिया में रहने वाली सभी लोगों को जल की कीमत, उसका महत्व बताने और जल संरक्षण के बारे में जागरूकता को बढ़ाने के लिए किया जाता है| हर साल वर्ल्ड वाटर डे की एक अलग थीम होती है और इस दिन लोगेसक दूसरे को इस दिन से जुड़े मैसेज, कोट्स, एसएमएस, फोटो आदि सनद करते है|
वर्ल्ड वाटर डे 2018 स्पीच
वर्ल्ड वाटर डे पर लोगों के बीच जल के महत्व को बताने के लिए कई प्रकार की स्पीच भी दी जाती है| टीवी शो, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से लोगों को विश्व जल दिवस के बारे में बताया जाता है| वर्ल्ड वाटर डे थीम है “जल के लिए प्रकृति के आधार पर समाधान”
विश्व जल दिवस निबंध
किसी भी दिवस की जागरूकता बढाने के लिए उस दिन के उपलक्ष में स्कूल, कॉलेज जैसी अन्य संस्थानों में निबंध कम्पटीशन के आयोजन किया जाता है| यह प्रतियोगी इसलिए भी महत्वपूर्ण होती है, क्योकि ऐसा करने से बच्चो को उस दिन से जुडी इनफार्मेशन मिल जाती है|
Happy नवरात्रि 2018: नवरात्र के 9 दिन पहने ये अलग-अलग रंग के वस्त्र! माँ दुर्गा होंगी खुश
वर्ल्ड वाटर डे मेसेज
विश्व जल दिवस के मोके पर अपने दोस्तों को वर्ल्ड वाटर डे 2018 से जुड़े मेसेज एसमएस भेजे ओर उन्हें इस दिन के बारे जागरूक करे|
पानी बचाए, भविषय बचाए.
जल बचाइए । जीवन सवारिये ।।
परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकों अपनाइए । कम कीमत में पानी बचाइए ॥
पानी है अमूल्य । पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य ।।
पानी के बारे में 30 रोचक तथ्यजल बिना जग है सूना । पानी बचाव का प्रयास करो सबकोई दूना ।।
जीवन निर्भर है पानी पर, लेकिन कुवा आप पर निर्भर है.
वृक्षों का रोपण, जल संकट का समापन ।
एक प्यासे के लिए पानी की एक बूँद का महत्त्व सोने की बोरी से ज़्यादा है
वर्ल्ड वाटर डे कोट्स
किसी भी दिन के बारे अपने दोस्तों आदि को विश करने या फिर उस दिन के बारे में जागरूक करने के लिए कोट्स भी एक अच्छा तरीका है| हमे यहाँ पर वर्ल्ड वाटर डे 2018 कोट्स शेयर करे है|
जल संरक्षण, जरूरत भी और कर्तव्य भी.
पानी की रक्षा । देश की सुरक्षा ।।
हर एक पानी की बूँद का महत्व समझे
पानी की रक्षा । देश की सुरक्षा ।।
जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जातन.
पानी की बरबादी रोकिए । पानी बिना क्या होगा जरा सोचिए ।।
पानी के बिना सूब मुरझा जाता है.
इस पोस्ट में हमने आपको वर्ल्ड वाटर डे 2018 जिसे हिंदी भाषा में विश्व जल दिवस के रूप में जाना जाता है के बारे में थोड़ी सी जानकारी दी है और इस दिन से जुड़े मेसेज, इमेज आदि भी शेयर की है| आशा करते है की आपको यह पसंद आई होगी| इस अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले|