एंटी चाइल्ड लेबर डे 2019 स्पीच Child Labour Day Eassy विश्व बालश्रम निषेध दिवस 12 जून निबंध :- 12 जून के दिन को वर्ल्ड एंटी चाइल्ड लेबर डे के रूप में मनाया जाता है। विश्व बाल श्रमिक निषेध दिवस के दिन दुनियाभर के देशों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य बाल श्रम पर लगाम लगाना है और बाल श्रम एक अपराध है इस बारे में जागरूक करना है। भारत सहित दुनिया हर देश में बाल श्रमिक काफी ज्यादा संख्या में है। विश्व बाल श्रमिक निषेध दिवस 2019 के मौके पर मैसेज, कोट्स, पोस्टर, स्लोगन, इमेज शेयर कर इस दिवस के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।
बच्चों से काम करवाना एक अपराध है। इसके बावजूद भी आज कई बच्चे बल श्रम के जाल में फंसे हुए है। दुनियाभर के देशों में कई एनजीओ की मदद से बच्चों को इस जाल से छुड़ाया जाता है लेकिन फिर भी इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। ये बात तो सब जानते है की बच्चे भगवान का रूप होते है लेकिन फिर भी कई ऐसे लोग इस समाज में मौजूद है जो चंद पैसों के लालच के लिए बच्चों को काम पर रखते है और उन्हें कम मेहनताना देते है।
एंटी चाइल्ड लेबर डे 2019
विकाशील देशों में बाल श्रमिक की संख्या काफी ज्यादा है। बाल श्रमिकों के होने की वजह के पीछे कई वजह है। जिसमें से एक है कानून को ठीक तरीके से लागू नहीं करवा पाना भी है।
बच्चों से मजदूरी करवाने वाले लोग ये भूल जाते है की वह बच्चों के बचपन से खिलवाड़ कर रहे है।
बालश्रम निषेध दिवस 12 जून
बाल मजदूरी पर लगाम तभी लग सकती है जब समाज का हर नागरिक इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। हर साल लाखों बच्चों को बाल श्रम के चंगुल से छुड़ाया जाता है लेकिन फिर भी बाल श्रम पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है।