Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, स्टेटस, इमेज

$
0
0

Majdoor Diwas Messages, Quotes, Shayari, SMS, Status, Images: 1 मई को दुनियाभर के 80 से अधिक देशों में मजदूर दिवस मनाया जाता है| ऐसे इंटरनेशनल लेबर डे या मई डे के रूप में भी जाना जाता जाता है| इस दिन भारत सहित दुनिया के कई देशों में राष्ट्रिय छुट्टी होती है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल हरियाणा सरकार ने मजदूर दिवस को नहीं मनाने का फैसला किया है| मजदुर दिवस को सेलिब्रेट करने का मकसद दुनिया के हर कोने में मौजूद मजदूर की स्तिथि में सुधार लाना और उनके ऊपर होने वाले शोषण से उन्हें बचाना है| भारत में मजदूर दिवस को काफी सम्मान पूर्वक मनाया जाता है| भारत में लेबर डे की शुरुआत किसान पार्टी ऑफ हिन्‍दुस्‍तान ने 1 मई 1923 को मद्रास में की थी| मजदूर दिवस के इस मौके पर हम आपके साथ मजदूर दिवस से जुड़े बेहद ही अच्छे-अच्छे मैसेज, शायरी, कोट्स, एसएमएस, स्टेटस, इमेज, फोटो, पिक्चर आदि शेयर कर रहे है| आप इस दिन सेलिब्रेट करने के लिए इनकी मदद ले सकते है|

मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज

मजदूर दिवस मैसेज, SMS

सबसे पहला इंटरनेशनल लेबर डे 1 मई 1886 को मनाया गया था| मजदूर दिवस के मौके पर पढ़िए शानदार मैसेज|

परेशानियाँ बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता हैं
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर हैं हम
बस इतना समझ लीजिये कि मजदूर हैं हम
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

Labour Day Messages in Hindi

मैं मजदूर हूँ मजबूर नहीं
यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूँ
मैं मिटटी को सोना बनाता हूँ
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता हैं
मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

International Labour Day SMS

महाराष्ट्र दिवस विशेस, मैसेज, कोट्स, इमेज

मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज

लेबर डे कोट्स

मजदूर अपना कर्म करता जरूर हैं
इसलिए देश को उस पर गुरूर हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

मजदुर ऊंचाई की नींव हैं
गहराई में हैं पर अन्धकार में क्यूँ
उसे तुच्छ ना समझना
वो देश का गुरुर हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

होने दो चरागाँ महलों में क्या हम को अगर दीवाली हैं
मजदूर हैं हम मजदूर हैं हम मजदूर की दुनिया काली हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

हाथो में लाठी हैं
मजबूत उसकी कद-काठी हैं
हर बाधा वो कर देता हैं दूर
दुनिया उसे कहती हैं मजदूर
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण

मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज

मजदूर दिवस शायरी

सो जाता हैं फुटपाथ पे अखबार बिछा कर
मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

अगर इस जहाँ में मजदूर का न नामों निशाँ होता
फिर न होता हवामहल और न ही ताजमहल होता
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

अब उन की ख़्वाब-गाहों में कोई आवाज़ मत करना
बहुत थक-हार कर फ़ुटपाथ पर मज़दूर सोए हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

Labour Day Shayari 

तू क़ादिर ओ आदिल है मगर तेरे जहाँ में
हैं तल्ख़ बहुत बंदा-ए-मज़दूर के औक़ात
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

मजदूर दिवस इमेज

मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज

Labour Day 2019 Images

मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज

उम्मीदें करते है की आपको मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी की कलेक्शन पसंद आई होगी| ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800