Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

रमजान मुबारक विशेस, मैसेज, शायरी, कोट्स, इमेज

$
0
0

Happy Ramadan Mubarak Wishes, Messsages, SMS, Shayari, Quotes, Images: दोस्तों आप सभी रमजान के महीने मुबारक बाद, आज से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है| इस्लाम धर्म में रमजान के महीने को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है| रमजान का त्यौहार पूरे एक महीने तक चलता है| रमजान के महीने की शुरुआत चाँद रात के अगले ही दिन से शुरू हो जाती है| रमजान के महीने इस्लाम धर्म को मानाने वाले लोग रोजा रखते है और अल्लाह की इबादत करते है| रमजान का महीना शुरू होने से पहले ही बाज़ार सजने लगते है| बाजारों में रमजान के महीने में रौनक होती है| सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपने दोस्तों, परिवार वालों को रमजान की मुबारकबाद देते है| आज हम आपके लिए हैप्पी रमजान मुबारक 2018 विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, इमेज, शायरी, व्हाट्सअप स्टेटस आदि शेयर कर रहे है| आप रमजान की मुबारक देने के लिए इनकी भी सहायता ले सकते है|

रमजान मुबारक विशेस, मैसेज, शायरी, कोट्स, इमेज

रमजान मुबारक विशेस

रमजान के महीने में इस्लाम धर्म के लोग पूरे 30 दिनों तक रोजा रखते है| रोजा रखने वाले लोगों को रोजेदार कहा जाता है| रोजेदार सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक बिना कुछ खाए-पिए रहते है| इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक रमजान साल का नौवाँ महीना होता है जिसे हिजरी कहा जाता है| बता दें की इस्लाम के पांच स्तंभ में रोजे का विशेष स्थान होता है|

रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है
Happy Ramadan​ 2019 wishes

हटा कर जुल्फें चेहरे से न छत पर शाम को जाना
कहीं कोई ईद न कर ले अभी रमजान बाकी है

रमजान मुबारक विशेस, मैसेज, शायरी, कोट्स, इमेज

हुस्न -ऐ-मुजसिम हो या सांवली सी सूरत
इश्क अगर रूह से हो तो हर रूप बा-कमाल दिखता है
Happy Ramadan​

तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है
मुझे नाज़ है के तू मेरा इंतखाब है
Happy Ramadan​

चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

रमजान मुबारक मैसेज SMS

रमजान के महीने को तीन भागों में बांटा गया है| शुरू के 10 दिन रहमतों का समय होता है| इसके बाद के 10 दिन को माफ़ी का दौर माना जाता है| आखिर के दस दिनों को जहंनम से बचाने का दौर माना जाता है| रमजान का ेयह महीना मुस्लमान लोगों के लिए काफी महत्व रखता है|

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना
ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है
Happy Ramadan​ Messages

आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही हैं दुवाओं की सवारी
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान
Happy Ramzan SMS

रमजान मुबारक विशेस, मैसेज, शायरी, कोट्स, इमेज

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा
हर रोरा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी
Ramadan Mubarak

किसी का ईमान कभी रोशन ना होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान ना होता
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान न होता
Happy Ramadan​​ 2018

रमजान मुबारक शायरी

खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो!!

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते है मिल जाए वो आपको!!

रमजान मुबारक विशेस, मैसेज, शायरी, कोट्स, इमेज

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुद से है
क्या ज़रुरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की!!

ramadan mubarak shayari

दुपट्टा क्या रख लिया सिर पर
वो दुल्हन सी नज़र आने लगी
उनकी तो अदा होगी
अपनी जान जाने लगी!!

रमजान मुबारक इमेज

रमजान मुबारक विशेस, मैसेज, शायरी, कोट्स, इमेज

ramadan mubarak images

रमजान मुबारक विशेस, मैसेज, शायरी, कोट्स, इमेज

इस महत्वपूर्ण महीने में हम आपके के लिए बेहद ही अच्छे-अच्छे मैसेज, शायरी, SMS, फोटो आदि लेकर आए है जो आपके रमजान के महीने को और सुन्दर बना देंगे|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800