Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

बेटी शायरी | Beti Shayari

$
0
0

Shayari on Beti | Beti Shayari in Hindi: बेटियां माँ-पाप की प्यारी होती है| बेटों के मुकाबले बेटी को घर में अधिक प्यार दुलार मिलता है| लेकिन कई बार बेटियों को वह प्यार दुलार नहीं मिल पाता जो उन्हें मिलना चाहिए| बेटियों को उनका हक दिलाने के लिए सरकार और गैरसरकारी संस्थान कई प्रकार के अभियान भी चलाती है| बेटी बेटे के ही समान है यह बात कुछ लोग नहीं समझते और बेटियों को दबाते है| आज हम यहाँ बेटियों के लिए बेटी शायरी की बेस्ट कलेक्शन शेयर कर रहे है| जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें|

बेटी शायरी | Beti Shayari

बेटी शायरी

खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ.

*****

बेटी भार नही, है आधार,
जीवन हैं उसका अधिकार,
शिक्षा हैं उसका हथियार
बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार.

*****

बेटे भाग्य से होते हैं
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं.

जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं.

स्वागत शायरी | Best Swagat Shayari in Hindi

जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ.

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी.

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई.

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी? हमें कमेंट के माध्यम से बताएं| ऐसी ही अन्य शायरी की पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारे साथ और डेली चेक करें साइट के होम पर को| बेटी शायरी इन हिंदी की कलेक्शन वाली इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800