हनुमान जयंती विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज: दोस्तों इस साल हनुमान जयंती 31 मार्च को पूरे देशभर में बड़ी धाम से मनाई जाएगी| हनुमान जी हिन्दुओ के देवताओ में से एक है| हुनमान जयंती के दिन देश भर में मोजूद हनुमान के मंदिरों में भक्तो की भारी भीड़ पूजा पाठ करने आती है| इस दिन भगवन हुनमान जी के भक्त हनुमान जी की पूजा करते है और उनसे अपने अच्छे भविष्य की कामना करते है| हनुमान जयंती के दिन उनके भक्त सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को मेसेज, विशेस, इमेज, पिक्चर आदि शेयर कर हनुमान जयंती की शुभकामनाए देते है|
हनुमान जयंती 2019 विशेस
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होती है, कीर्तन होते है, भंडारे का भी आयोजन किया जाता है| हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसी लिया हर साल इस दिन को हनुमान जयंती के रूप के मनाया जाता है|
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की बधाई

राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती
हनुमान जयंती मैसेज, SMS
श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना
विश्व कविता दिवस 2019 कोट्स, कविता, इतिहास, थीम
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हैप्पी हनुमान जयंती
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
हैप्पी हनुमान जयंती कोट्स
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
हैप्पी हनुमान जयंती
शहीद दिवस कोट्स, मैसेज, शायरी, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, फोटो
पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जयंती
हनुमान जयंती व्हाट्सऐप स्टेटस
-
- जय बजरंगबली! श्री हनुमान जयंती के अवसर पर मेरी प्रभु से यह कामना है की वे आपको अच्छी सेहत, बुद्धिमत्ता एवं धन धान्य दें! जय श्री राम. हनुमान जयंती की शुभकामनायें.
- श्री राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव पर आपको हार्दिक शुभकामनायें. प्रभु आपको समस्याओं से लड़ने की शक्ति दे एवं आपको बुराई से दूर रखे. जय श्री राम!
- पवन पुत्र, अंजनी व केसरी के लाल एवं श्री राम भक्त “मारुती” के जन्मोस्तव की सभी मित्रों एवं स्नेहजनो को बधाइयां. प्रभु सदैव अपना आशीर्वाद आप पर बनाए रखे.
- भूत पिशाच निकट नहीं आवे हनुमान जब नाम सुनावे. श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनायें!
- अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन. जय श्री राम! हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनायें!
- निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो, पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे. जय हनुमान जय श्री राम!
हनुमान जयंती 2019 इमेज, पिक्चर
हनुमान जयंती 2019 के दिन इन बातों का रखे ख्याल
अगर आप हनुमान जयंती के दिन व्रत रखत है तो नमक का सेवन करने से बचे|
जिस चीज को आप दान दे उस सेवन ना करे| जैसे की आपने हनुमान जयंती के दिन मिठाई दान दी तो आप खुद मिठाई का सेवन ना करे|
महिलाएँ हनुमान जयंती के दिन भगवन हनुमान के ना ही चरण स्पर्श करे और ना ही टीका लगाए|
काले या सफ़ेद रंग के कपडे पहन कर हनुमान जी की पूजा ना करे| ऐसा करने से पूजा का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है| हनुमान जी की पूजा लाल रंग के वस्त्र पहन कर करे|
हनुमान जी की पूजा में शुद्धता का विशेष ध्यान रखे| मांस या मदिरा इत्यादि का सेवन करके भूल से भी ना तो हनुमान जी के मंदिर ना जाये
हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने और हनुमान जी की आरती गाने से भी काफी लाभ मिलता है| भगवान हनुमान भगवन श्रीराम जी के सबसे बड़े भक्ति थे| इस दिन भगवन श्रीराम जी की भी पूजा करना ना भूले|