Happy Vishu 2019 Wishes, Messages, SMS, Shayari, Status, Images: इस साल 15 अप्रैल को दक्षिण भारत के राज्य केरल, कर्नाकट सहित देश अन्य हिस्सों में विशु का त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है| विशु एक मलयालम या मलयाली नव वर्ष या न्यू ईयर है जिसे प्रदेशभर में रहने वाले लोग बड़े ही शानदार अंदाज में सेलिब्रेट करते है| विशु के अवसर पर हम आपके लिए बड़े प्यार भरे हैप्पी विशु मैसेज, एसएमएस, विशेस, शायरी, स्टेटस, इमेज लेकर आए है| इन प्यार भरे सन्देश की मदद से अपने दोस्तों आदि को विशु की शुभकामनाएं भेज सकते है|
विशु 2019 विशेस
विशु के पर्व पर केरल राज्य में धन की बुआई शुरू हो जाती है इस खुशी में यह पर्व मनाया जाता है| इस दिन को केरलवासी बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है| इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण जी की पूजा की जाती है| ऐसी मान्यता है की इस दिन ही भगवान विष्णु ने नरकासुर का वध किया था| विशु के पर्व को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छे से सेलिब्रेट करें|
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक
******
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चाँद की रोशनी से
फूलों के कागज़ पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
नया साल मुबारक
हैप्पी विशु मैसेज, SMS
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू ईयर
हैप्पी न्यू ईयर
******
नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियाँ विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
विशु 2019 शायरी
ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नए साल की शुभकामनाएं
******
क्योंकि कविराज कबीर जी ने कहा है
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब
नेटवर्क बीजी हो जायेगा तो विश करेगा कब?
इसलिए सभी को एडवांस में हैप्पी नई ईयर
विशु स्टेटस
नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये! नया साल आपको मुबारक हो! Happy Vishu 2019 !

विशु 2019 इमेज