Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

Happy Propose Day Messages, Wishes, Images: कुछ इस अंदाज में करे प्रपोज़ इस बार

$
0
0

Happy Propose Day Messages, SMS, Quotes, Sayings, Wallpapers, Songs, Whatsapp Status, Shayari: हैप्पी प्रोपोज़ डे 2018, हर साल की तरह इस बार भी वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रोपोज़ डे सेलिब्रेट किया जाएगा| हम आपको इस बारे में बता कर बोर नहीं करेंगे की प्रोपोज़ डे क्यों मनाया जाता है? या फिर किस की याद में या इसका इतिहास क्या है? बल्कि हम आपको इस पोस्ट में इस प्रोपोज़ डे को और शानदार बनाने के लिए आपके साथ प्रोपोज़ डे से रिलेटेड मैसेज, कोट्स, एसएमस, इमेज आदि को शानदार ढेर सारी कलेक्शन शेयर करेंगे| जिन्हे आपक इस प्रोपोज़ डे पर अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ झांसा करके प्रोपोज़ डे की शुभकामनाएँ दे सकते है|

हैप्पी प्रोपोज़ डे Messages | SMS

जब भी दिल उदास होता है, जाने कौन आसपास होता है, किसी को ढूंढती हैं यह नजरें
किसी के न होने का एहसास होता है जो रोज करें मुझको मैसेज प्यारे, वो शख्स भी बड़ा खास होता है।

सिर्फ इशारों में होती है मोहब्बत अगर, इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता।

रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते है आप से क्या मांगे, चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती, काश आपसे मुलाकात हमारी न होती
सपनों में ही देख लेते हम आपको, तो आज मिलने की बेकरारी न होती।

जब से देखो है तेरी आंखों में झांक कर, कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दिवाने कि कोई तुम्हें देखे तो अच्छा नहीं लगता

Happy Propose Day Messages, Wishes, Images: कुछ इस अंदाज में करे प्रपोज़ इस बार

हैप्पी प्रोपोज़ डे Wishes

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए!
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए!!

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है..
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है!
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम..
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।!
Happy Propose Day!!

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा!
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़बान इज़हार कर बैठा!!

Happy Propose Day Messages, Wishes, Images: कुछ इस अंदाज में करे प्रपोज़ इस बार

हैप्पी प्रोपोज़ डे Quotes

मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए!
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए!!

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो रे जहां को बता दूं,
तु करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में में आसमां बिछा दूं।।

मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो
वरना वक़्त के बाद मोहबत जताई नहीं जाती।।

यूं तो सपने बहुत संही होते हैं,
पर सपनों से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी हैं,
बस इज़हार नहीं करते..

Happy Propose Day Messages, Wishes, Images: कुछ इस अंदाज में करे प्रपोज़ इस बार

प्रोपोज़ डे Whatsapp Status

  • आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है.. कह ना पाना हमारी मजबूरी है.. आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को.. क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
  • जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है.. हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं.. ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार.. हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।
  • फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम.. प्यार में झलकता जाम हो तुम.. सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी.. इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
  • बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा.. तू जहाँ जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ आऊँगा.. साया तो छोड़ जाता है अँधेरे में साथ लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगा।

प्रोपोज डे शायरी

1. जुदाई का वक्त हमें बेकरार करता है,
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं,
जरा हमारी आंखें तो पढ़ लो एक बार,
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।

2. फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।

3. तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहें यही फरियाद करते हैं,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

4. नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को,
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है,
इस रवानगी से में क्या कहूँ,
जो हर पल तुम्हें याद करने लगी है।

5. कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज propose day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे।

प्रोपोज़ डे Song List

इस प्रोपोज डे पर अपनी प्रेमिका को नीचे दी गई गानों की मदद से प्रपोस कर सकते है| इन सोंग्स के साथ इस प्रोपोस डे को एक शानदार तरीके से सेलिब्रेट करे|

  • तुम ही हो- आशिकी2
  • हीरे मोती, सैंया
  • हमें तुमसे प्यार कितना
  • तुझे देखा तो ये जाना सनम
  • तुम से ही- जब वी मेट
  • तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया
  • कल हो न हो

हैप्पी प्रोपोज़ डे hd Images

Happy Propose Day Messages, Wishes, Images: कुछ इस अंदाज में करे प्रपोज़ इस बार Happy Propose Day Messages, Wishes, Images: कुछ इस अंदाज में करे प्रपोज़ इस बार Happy Propose Day Messages, Wishes, Images: कुछ इस अंदाज में करे प्रपोज़ इस बार

ये भी देंखे- Rose Day Messages, Quotes, Wishes, Status & hd images अपने दोस्तों के साथ करे शेयर|

Valentines Day Week List 2018: वेलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट तारीख के साथ

अगर आप किसी से प्यार करते है और अभी तक आपने अपने प्यार का इजहार नही किया है तो प्रोपोज डे के इस बेहतरीन दिन पर अपने प्यार का इजहार करे| उपर दिए गये प्रोसेज डे मेसेज, इमेजेज, स्टेटस, सोंग्स, कोट्स, शायरी के माध्यम से आप अपने प्यार को बयां कर सकते है| अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में है तो अपनी इस रिलेशनशिप को इस प्रोपोस डे पर अपनी प्रेमिका को फिर से प्रोपोज कर करके अपने प्यार को एक नया आयाम दें| दोस्तों हमारी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800