राजस्थान दिवस 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज: राजस्थान के सभी निवासियों को राजस्थान दिवस 2019 की हार्दिक शुभकामनाएँ| 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था। आज ही के दिन राजस्थान राज्य की स्थापना हुई| इसीलिए इस दिन को राजस्थान दिवस के रूप में राजस्थान के निवासियों के द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है| राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेशभर में सरकार तथा अन्य संस्थाओं के द्वारा कई प्रकार के रंगा रंग कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता है| जैसा की आप सभी जानते है की राजस्थान का गौरवशाली इतिहास रहा है|
राजस्थान दिवस 2019 विशेस
इस साल राजस्थान अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है| राजस्थान दिवस आज है यानि की 30 मार्च को लेकिन राजस्थान दिवस से जुड़े सेलिब्रेशन की शुरुआत 28 मार्च से ही हो गई थी| राजस्थान दिवस के मौके पर राज्य की कई ऐतिहासिक जगहों पर तीन दिनों तक लगातार कई कार्यक्रम होंगे, इन कार्यकर्मो में राजस्थान की गौरव गाथा को दिखाया जाएगा|
Rajasthan Diwas 2019 wishes
हनुमान जयंती विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज
आज राजस्थान दिवस पर आप सबनैं, मोकळी बधाई अर मंगळकामनावां !
सोने री धरती अठे, चाँदी रो असमाण ।
रंग रंगीळो रस भर्यो म्हारो प्यारो ‘राजस्थान’ ।।
या धरती धोरा री या धरती मीठा बोरा री या तो सुरगा ने शरमावे इ पर देव रमण न आवे सारा नर नारी, मिल हरषाव या धरती धोरा री,या धरती सतीया री राजस्थान दिवस री घणी-घणी शुभकामना !!
Rajasthan Diwas Ki Shubhkamnaye
राजस्थान के कण कण में वीरता समाई है तभी तो राजस्थान की मिसाल हिन्दुस्तान में छाई है! राजस्थान आज ही बना था म्हारा देश !! आज राजस्थान दिवस पर आप सबनैं, मोकळी बधाई अर मंगळकामनावां !
राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान दिवस 2018 के मौके पर भजन, दोपहर को फिल्म फेस्टिवल के साथ ही शामें संगीत का कार्यक्रम का आयोजन होगा| राजस्थान दिवस के मौके पर सभी सरकारी पर्यटक इमारतों में आम जन की एंट्री फ्री होगी|
हैप्पी राजस्थानी दिवस मैसेज, SMS
राजस्थान दिवस के मौके पर अपने दोस्तों, परिवार वालों और सगे सम्बन्धियों को हैप्पी राजस्थान दिवस 2018 की मुबारकबाद देना ना भूले| इसके लिए आप इस पोस्ट में दिए गए मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शुभकामना सन्देश, इमेज, पिक्चर, फोटो आदि की मदद ले सकते है| राजस्थान भारत के एक ऐसा राज्य है जहाँ पर रंगो एक अलग ही महत्व है| राजस्थान के इतिहास में राजपूतों तथा अन्य समाज का काफी गौरवशाली इतिहास मिलता है|
Happy Rajasthan Diwas Messages
वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई।
“मीरा” और “सांगा” की भूमि, परम “प्रताप राणां” की भूमि, “शौर्य और साहस” की भूमि, अपनी “रुबिका लियाकत” की भूमि! ऐसी गर्वित भूमि अर्थात Rajasthan Diwas की सभी को “कोटि-कोटि” बधाईयाँ..
वीर भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
त्याग व बलिदान के गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण वीरभूमि “राजस्थान” के स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Best Rajasthan Divas SMS
राजस्थान स्थापना दिवस की सभी राजस्थानी भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ
गुड फ्राइडे विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज
राजस्थान दिवस 2019 इमेज
Rajasthan Diwas Images
राजस्थानी लोक गीत देश ही नही बल्कि दुनियाभर में मशहूर है| राजस्थान में कई एतिहासिक महल मोजूद है| जिन्हें देखने के लिए देशी-विदेशी लोग हजारो की संख्या में हर साल राजस्थान पहुँचते है|