Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

$
0
0

हैप्पी महाशिवरात्रि (Happy Maha Shivratri) मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज: देशभर में आज हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा बड़ी ही धूम-धाम के साथ महाशिवरात्रि कर त्यौहार मनाया जा रहा है| महाशिवरात्रि के इस अवसर पर हम आपके लिए हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, शायरी, व्हाट्सप्प स्टेटस, कोट्स, एसएमएस, इमेज की बेस्ट कलेक्शन लेकर आए है| आप आज शिवरात्रि के इस पर्व पर अपने दोस्तों और परिजनों को इनकी महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए इन कलेक्शन का इस्तेमाल कर सकते है|

हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, SMS

कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होये
तीन लोक नौ खंड में
शिव से बड़ा ना कोय
हैप्पी शिवरात्रि

******

Happy Maha Shivratri Messages 

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

*****

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

Best Mahashivratri SMS in Hindi

शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम
हैप्पी शिवरात्रि

हैप्पी महाशिवरात्रि 2019 शायरी

ना किसी आभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं
हैप्पी शिवरात्रि

****

अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी शिवरात्रि

*****

Maha Shivratri Shayari in Hindi

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

महाशिवरात्रि व्हाट्सप्प स्टेटस

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का

*****

महाकाल का नारा लगा के दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गये

*****

Maha Shivratri Status For Whatsapp, Facebook

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे भोले से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता

*****

मेरे शिव तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो शिव तो में अनंत हूँ

*****

हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए भोले के नशे मे चूर रहता हू मैं

*****

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई

*****

कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय

हैप्पी महाशिवरात्रि 2019 इमेज

हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

Maha Shivratri Images

हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं संदेश | Maha Shivratri Wishes in Hindi

आपको और आपके परिवारजनों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी बधाई! महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्तों की भारी भीड़ शिव मंदिरो में पूजा -अर्चना के लिए उमड़ती है| महाशिवरात्रि पर देशभर के मंदिरों में भोले के भक्त की भगवान शिव की पूजा के लिए सुबह से ही कतार में लगे हुए होते है| इस पावन दिन पर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए भगवान शिव को जला अभिषेक करें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800