Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

संकष्टी चतुर्थी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

$
0
0

संकष्टी चतुर्थी (sankashti chaturthi) विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज : कल 26 नवंबर को देशभर में संकष्टी चतुर्थी या गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा| हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को संकट हरने वाले देवता का दर्जा प्राप्त है| हिन्दू धर्म के अनुसार किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से फेल भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है| हिन्दू धर्म के कैलेंडर के मुताबिक संकष्टी चतुर्थी त्यौहार पूर्णिमा के बाद आने वाली काली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की मनाया जाता है जो कल सोमवार 26 नवंबर क पड़ रही है| संकष्टी चतुर्थी की शुभकामना देने के लिए नीचे दिए गए संकष्टी चतुर्थी से जुड़े प्यारे मैसेज, विशेस, एसएमएस, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज की मदद ले सकते है|

संकष्टी चतुर्थी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

संकष्टी चतुर्थी विशेस

संकष्टी चतुर्थी का त्यौहार भगवान गणेश जी को समर्पित है| संकष्टी शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब होता है ‘कठिन समय से मुक्ति पाना’. हिन्दू पंचांग के अनुसार चंद्र महीने में दो बार चतुर्थी तिथि आती है| संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं संदेश भेजने के लिए नीचे ये मैसेज की कलेक्शन दी गई है| संकष्टी चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है| हिन्दू धर्म के अनुसार इस दिन किसी नए काम की शुरुआत करना काफी शुभ होता है|

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है,
जय श्री गणेशा…
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!

*****

देव दिवाली मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
“गणेशजी” से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे…

******

आप का और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो…

संकष्टी चतुर्थी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

संकष्टी चतुर्थी मैसेज, SMS

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !
श्री गणेश चतुर्थी की आप सभी को मंगलमय शुभकामनाएंं!!

******

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम..
गणेश उत्सव की शुभकामनाएं!!

*****

आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!

संकष्टी चतुर्थी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

संकष्टी चतुर्थी स्टेटस

गणपति बप्पा आये हैं,
साथ खुशहाली लाये हैं,
गणपति जी के आशीर्वाद से,
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!!

*****

गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामना

*****

करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!!

संकष्टी चतुर्थी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

संकष्टी चतुर्थी इमेज

संकष्टी चतुर्थी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

Sankashti Chaturthi Shubhechha in Marathi

संकष्टी चतुर्थी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

उम्मीद करते है की आपको संकष्टी चतुर्थी 2019 की शुभकामनाएं संदेश पसंद आई होगी| ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें| इस पोस्ट को सोशल मीडिया के जरिए अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800