Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

प्रोपोज डे शायरी | Propose Day Shayari in Hindi

$
0
0

प्रोपोज डे शायरी | Propose Day Shayari in Hindi: 8 फरवरी को दुनियाभर में प्रोपोज डे मनाया जाएगा| इस दिन हर एक युवा अपनी चाहने वाली को या यूँ कहे की अपनी प्रेमिका को प्रोपोज करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते है| प्रोपोज डे पर आप अपनी प्रेमका को शायराना अंदाज में प्रोपोज कर सकते है| प्रोपोज करते समय अपनी चाहने वाली को प्रोपोज डे शायरी सुनकार, उसे खुश करें|

प्रोपोज डे शायरी | Propose Day Shayari in Hindi

प्रोपोज डे शायरी

प्रोपोज डे वैलेंटाइन वीक का सबसे अहम दिन होता है| इस दिन का हर एक लड़के क बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है| इस दिन लड़के लड़की से और लड़की लड़के से अपने प्यार का इज़हार करते है| प्रोपोज डे की डेट 8 फरवरी है जिसके बारे में आप सभी बखूबी जानते है| अगर आप भी अपनी प्रेमिका या प्रेमी से अपनी मोहबत का इज़हार करना चाहते है, नीचे दी गई शायरियों में से अपनी पसंद की शायरी का इस्तेमाल करें|

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा दीदार करने को दिल चाहता हैं
Happy Propose Day

*****

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है
हैप्पी प्रपोज डे

*****

यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है
पर सपनो से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है
बस इज़हार नहीं करते
Happy Propose Day

*****

प्रोपोज डे शायरी | Propose Day Shayari in Hindi

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले
हैप्पी प्रपोज डे

*****

प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे
Happy Propose Day

*****

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी
हैप्पी प्रपोज डे

प्रोपोज डे शायरी | Propose Day Shayari in Hindi

प्रोपोज डे शायरी इन हिंदी वाली यह पोस्ट आपको कैसी लगी? हमें कमेंट के माध्यम से बताएं| प्रोपोज डे से जुड़ी अन्य पोस्ट के साइट के होम पर विजिट करे और सर्च बॉक्स में सर्च करें| इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800