Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी चॉकलेट डे विशेस, मैसेज, SMS, इमेज

$
0
0

हैप्पी चॉकलेट डे विशेस, मैसेज, SMS, इमेज: चॉकलेट डे वेलेंटाइन वीक का एक बड़ा ही खास दिन है| यह दिन हर किसी शख्स मौका देता है की वह इस दिन चॉकलेट गिफ्ट करके रिश्तो=रिश्तो में आई कड़वाहट को खत्म करे| वैसे चॉकलेट डे की शुरुआत पश्चिमी देशों में हुई थी लेकिन अब दुनिया के ज्यादातर देशो में इस दिन को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है| चॉकलेट डे को सेलिब्रेट करने वालो की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है| भारतीय युवाओं में भी चॉकलेट डे को सेलिब्रेट करने का खासा उत्साह देखा जा सकता है| इस दिन लोग अपने चाहने वालो को चॉकलेट गिफ्ट करते है और हैप्पी चॉकलेट डे कहते है|

हैप्पी चॉकलेट डे विशेस

लोग चॉकलेट गिफ्ट करने के साथ-साथ एक प्यारा सा मैसेज, कोट्स, इमेज, स्टेटस लगा कर चॉकलेट डे की शुभकामनाएँ देते है| हम यहाँ आपकी मदद के लिए चॉक्लेट डे से जुड़े बेहद ही प्यारे एसएमएस, शायरी, आदि की बेस्ट कलेक्शन लेकर आए है| आप इनकी मदद से अपने दोस्तों, प्रेमी/प्रेमिका, पति/पत्नी तथा अन्य लोगो को हैप्पी चॉकलेट डे 2019 कह सकते है|

जिंदगी में बार-बार सहारा नहीं मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
है जो पास उसे संभाल कर रखना,
खो कर फिर कभी कोई दोबारा नहीं मिलता।
हैप्पी चॉकलेट डे!

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इस तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
हैप्पी चॉकलेट डे!

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2018 Wishes, SMS, Images इनकी मदद से रिश्तों में घोलें मिठास

हैप्पी चॉकलेट डे मैसेज, SMS

आज चॉकलेट डे है,
चॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी-मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कबसे तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने पास बुलाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!

प्यार हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट का हो तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी,
अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड आप जैसी।
हैप्पी चॉकलेट डे!

त्योहार प्यार का आया है,
संग अपने खुशिया लाया है,
न रहे कोई भी रंग फीका,
कर लेते हैं पहले कुछ मुह मीठा|

मेरे दिल की धड़कन हो तुम #Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी तुम मेरी #Favorite चॉकलेट हो|

ब करे आपका प्यार ऐसे ही
बना रहे मेरे लिए, जिसमे
मुझे लाइफ का हर वो तसते मिला है,
जो अलग अलग चॉकलेट में होता है..!

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आई दिल ने तुझे फिर बुलाया हैं..!

Happy Chocolate Day 2018 Wishes, SMS, Images इनकी मदद से रिश्तों में घोलें मिठास

हैप्पी चॉकलेट डे इमेज

Happy Chocolate Day 2018 Wishes, SMS, Images इनकी मदद से रिश्तों में घोलें मिठास Happy Chocolate Day 2018 Wishes, SMS, Images इनकी मदद से रिश्तों में घोलें मिठास Happy Chocolate Day 2018 Wishes, SMS, Images इनकी मदद से रिश्तों में घोलें मिठास

रोज डे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज

दोस्तों हमने इस पोस्ट में चोलाते डे से रिलेटेड सबसे अच्छी कलेक्शन उपलब्ध कराने की कोशिश की है| आशा करते है की हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आएगी| इस पोस्ट सोशल नेटवर्किंग साईट पर शेयर करना ना भूले|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800