Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज, विशेस, SMS, कोट्स, इमेज

$
0
0

हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज, विशेस, SMS, कोट्स, इमेज: वेलेंटाइन डे को प्यार के दिन के रूप में दुनियाभर मनाया किया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और हमेशा साथ रहने का वादा भी करते हैं। वेलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत पश्चिमी देशों से हुई थी लेकिन समय के साथ लगभग दुनिया के हर देश में सेलिब्रेट किया जाने लगा है। भारत के युवा भी वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि यह बात जरूर है कि भारतीय समाज का एक तबका वेलेंटाइन डे मनाए जाने का कड़ा विरोध करता है।

हैप्पी वैलेंटाइन डे Messages | SMS

विरोध के बावजूद हमारे यहां वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले लोगों की संख्या में कोई ज्यादा कमी नहीं देखीं गई है क्योंकि प्रेम को किसी संस्कृति का दावा देकर रोका नहीं जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे मैसेज, कोट्स बता रहे जिन्हें वेलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड/पत्नी या ब्वॉयफ्रेंड/पति को भेजकर प्यार की अहमियत को और ज्यादा मजबूती दें।

  • जहां प्रेम है, वहां जीवन है। -महात्मा गांधी
  • प्रेम ईश्वर की प्रतिमा है और निष्प्राण प्रतिमा नहीं, बल्कि दैवीय प्रकृति का जीवंत सार, जिससे कल्याण के गुण छलकते रहते हैं। -लूथर
  • प्रेम एक ऐसा फल है जो हर मौसम में पाया जाता है और जिसे सभी पा सकते हैं। -अज्ञात
  • प्रेम केवल खुद को ही देता है और खुद से ही पाता है। प्रेम किसी पर ‍अधिकार नहीं जमाता, न ही किसी के अधिकार को स्वीकार करता है। प्रेम के लिए तो प्रेम का होना ही बहुत है। -खलील जिब्रान
  • प्रेम की शक्ति नफरत की ताकत से हजारों गुना प्रभावशाली होती है। -अज्ञात
  • प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थायी होती है। -महात्मा गांधी
  • हमारे अन्तर में यदि प्रेम न जाग्रत हो, तो विश्व हमारे लिए कारागार ही है। -रविंद्रनाथ ठाकुर
  • हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के साथ मिलो, मुस्कान प्रेम की शुरुआत जो है। -मदर टेरेसा

हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज, विशेस, कोट्स, इमेज को अपने प्रेमिका के साथ करे शेयर

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2019 Wishes

प्रेम की पवित्रता का इतिहास ही मनुष्य की सभ्यता का इतिहास है, उसका जीवन है। -शरतचंद्र चटर्जी

प्यार का यही मतलब है को दो अकेले लोग एक दूसरे को सहारा दें, छूएं और अभिवादन करें। -रेनर मारिया रेल्फे

हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी खुशी है उसके लिए नब्बे प्रतिशत प्रेम ही उत्तरदायी है। -सी. एस. लुईस

केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं। -ओशो

प्रेम के अलावा प्रेम की और कोई इच्छा नहीं होती। पर अगर तुम प्रेम करो और तुमसे इच्छा किए बिना ना रहा जाए, तो यही इच्छा करो कि तुम पिघल जाओ प्रेम के रस में और प्रेम के इस पवित्र झरने में बहने लगो। -खलील जिब्रान

प्रेम क्रय नहीं किया जाता, वह अपने आप को अर्पित करता है। -लांग फेलो

प्रेम का नाता संसार के सभी संबंधों से पवित्र और श्रेष्ठ है। -प्रेमचंद

हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज, विशेस, कोट्स, इमेज को अपने प्रेमिका के साथ करे शेयर

हैप्पी वैलेंटाइन डे Quotes | Sayings

सबसे अच्छा तोहफा किसी को देने के लिए बेइंतेहा प्यार है। -Brian Tracy

जिन्हें तुम प्यार करते हो उन्हें देने के लिए एक मुस्कान ही काफी है। -Brian Tracy

हम अकेले पैदा होते हैं, अकेले रहते हैं और अकेले मर जाते हैं लेकिन सिर्फ प्यार और दोस्ती से हम यह भ्रम पैदा कर सकते हैं कि हम अकेले नहीं हैं। –Orson

सबसे प्यार करो, कुछ पर भरोसा करो और बुरा किसी का मत करो। -William Shakespeare

सबसे बढ़िया उपहार जिसे आप दूसरों को दे सकते हैं, वह है बिना शर्त प्यार। -Maya Angelou

सबसे बड़ी चिकित्सा दोस्ती और प्यार है। -Hubert H. Humphre

प्रेम और करुणा, जरूरी हैं, विलासिता नहीं। उनके बिना मानवता बच नहीं सकती है। -Dalai Lama

प्यार नहीं दोस्ती की कमी के कारण लोग शादी के बाद खुश नहीं रहते। -Friedrich Nietzsche

दोस्त एक दूसरे की मदद करते हैं, सच्चा प्यार वह है जो तुम्हें तुम्हारी आजादी देता है और तुम्हें खास महसूस करवाता है, चाहे आप किसी भी जगह हों, आपको पहले जैसा रहने देना ही सच्चा प्यार है। -Jim Morriso

क्षमा के बिना कोई प्यार नहीं है, और प्यार के बिना कोई क्षमा नहीं है। –Bryant H. McGill

वैलेंटाइन डे Shayari

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Happy Valentine Day 2019

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
Happy Valentine Day

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।

हैप्पी वैलेंटाइन डे इमेज

हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज, विशेस, कोट्स, इमेज को अपने प्रेमिका के साथ करे शेयर हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज, विशेस, कोट्स, इमेज को अपने प्रेमिका के साथ करे शेयर हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज, विशेस, कोट्स, इमेज को अपने प्रेमिका के साथ करे शेयर

दोस्तों इस वैलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका/पत्नी/मंगेतर को उपर इस पोस्ट में शेयर किये गए बेहद ही रोमांटिक मेसेज, विशेस, कोट्स, इमेज आदि को शेयर करे ओर प्यारे भरे दिन की शुभकामनाए दें| दोस्तों इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800