Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

नए साल की शुभकामनाएं संदेश | Naye Saal Ki Shubhkamnaye

$
0
0

नए साल की शुभकामनाएं संदेश | Naye Saal Ki Shubhkamnaye आप सभी को नए साल 2019 की शुभकामनाएं! साल 2019 अब आने को है और आप सभी नए साल के स्वागत की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए होंगे| नए साल का त्यौहार दुनियाभर के लोग अपने-अपने अंदाज में बड़ी ही धूम धाम से मनाते है और नव वर्ष की शुभकमनाएं संदेश अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को भेजकर हैप्पी नई ईयर 2019 विश करते है| हम आपके लिए बड़े ही प्यारे-प्यारे नए साल की शुभकामनाएं संदेश लेकर आए है जिन्हें आप शेयर कर इस दिन बधाई दें सकते है|

नए साल की शुभकामनाएं संदेश

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2019

******

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2019 का…
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..

******

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!

*******

नए साल की शुभकामनाएं संदेश | Naye Saal Ki Shubhkamnaye

पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, पापा

*******

आया झूम कर नया साल,
लाया खुशियाँ हजार,
खुश रहें आप हर हाल,
मुबारक हो आपको नया साल.

******

ज़िन्दगी की एक और नयी रात,
नया साल हैंदिल में तेरा ही अरमान,
तेरे ही ख़याल हैंए जान-ए-जान,
तेरी एक नजर का सवाल हैंकरते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं

*******

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!

******

हर साल आता है,
हर साल जाता है
,इस साल आपको,
वो सब मिलेजो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2019 की मँगल कामनाएँ

नए साल की शुभकामनाएं संदेश | Naye Saal Ki Shubhkamnaye

उम्मीद करते है की आपको नए साल की शुभकामनाएं संदेश से जुड़ी यह पोस्ट पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए बने रहे हमारे साथ|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800